पूर्वी चंपारण: जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के बरियारपुर स्थित बालिका गृह से 9 लड़कियां फरार हो गई हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. वही इसकी सूचना पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर छतौनी थाना पुलिस ने सदर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बच्चियों को पकड़ लिया गया है. जबकि अन्य सात की तलाश जारी है. एक साथ 9 बच्चियों के बालिका गृह से फरार होने के बाद बालिक गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्र खड़ा हो गया है.
इस बाबत छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एएसपी सदर के नेतृत्व में दो लड़कियों को बरामद कर लिया है, जबकि अन्य लड़कियों की तलाश की जारी है. जल्द ही सभी लड़कियों को भी बरामद कर लिया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार