पूर्णिया जिले में रविवार देर रात खुश्की बाग चौराहे के पास मिलन पारा फल मंडी में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण वहां से गुजर रहे बारात के आतिशबाजी को बताया जा रहा है. फल मंडी में आग इस कदर लगी की किसी को कुछ समझ में नहीं आया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
अगलगी की सूचना पर 6 दमकल की गाड़ियां आयी और इसके बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पर पूर्णिया के जिला अधिकारी कुंदन कुमार तथा एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव भी वहां पहुंचे. आग इतनी भीषण थी की कई किलोमीटर तक लाल लपटें दिखाई दे रही थी. इस अगलगी में करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.
खुश्की बाग स्थित सब्जी मंडी कई जिलों में सभी तरह के सब्जियों की आपूर्ति करता है. यहां छोटे-छोटे सब्जियों के 300 से ज्यादा दुकानों के अलावा किराना तथा मसाले की दुकान है. आग को बुझाने में 6 दमकल के 40 कर्मियों ने काफी मशक्कत की.
लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी के बीच वाले रास्ते से एक बारात गुजरी थी जिसमें आतिशबाजी हो रही थी. पटाखे की किसी चिंगारी से यह आग लगी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार