पूर्वी चंपारण: जिले के रक्सौल शहर के टिफिन व्यवसायी के पुत्र विशेष राज ने जेईई मेंस की परीक्षा में 98.5 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर जिले के मान को बढ़ाया है.
विशेष के पिता रक्सौल शहर के नागा रोड स्थित बाबा मठिया के निवासी सुनील कुमार भगत पटना में भोजनबंद टिफिन का व्यवसाय करते है. जिन्होने अपने बेटे की सफलता पर आंखो में खुशी जाहिर करते बताते है, कि बिशेष ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई रक्सौल शहर के एस.ए.वी. विद्यालय से की और कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है.
उन्होंने बताया कि विशेष ने मैट्रिक परीक्षा में 97 प्रतिशत मार्क्स हासिल किया, तो हमने ठान लिया कि बेटे को अच्छा मुकाम दिलाएंगे. जिसके लिए उन्होने रक्सौल छोड़ कर पटना को अपना ठिकाना बनाया और बेटे को पढ़ाने के लिए पटना में टिफिन व्यवसाय शुरू किया और दफ्तर दफ्तर खाना पैक कर टिफिन पहुंचाने लगे. आज मेरे बेटे ने हमारे संघर्ष को एक मुकाम दे दिया.
विशेष की इस उपलब्धि पर एस.ए.वी. विद्यालय के प्राचार्य साइमन रेक्स शिक्षक विक्टर डेका, मनदीप कुमार, कुंदन कुमार, रामभरोष कुमार, इंद्रजीत कुमार, अतुल सर्राफ, कृष्णा कुमार ने प्रसन्नता जाहिर करते उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार