झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. रांची की विशेष पीएमएलए अदालत ने भूमि घोटाले के एक मामले में उन्हें अंतरिम जमानत वाली याचिका खारिज कर दी है.
हेमंत सोरेन ने अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अदालत से 13 दिनों की अंतरिम जमानत की मांगी की थी. हालांकि, सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें जमानत देने से मना कर दिया.