नालंदा में एक तालाब में करंट फैल जाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा नालंदा के कतरीसराय थाना इलाके तारा बिगहा गांव में हुआ. शव को तालाब से बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान पंकज राम, गुलशन कुमार और अजय कुमार के नाम से हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
ऐसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार के कुछ युवक मछली मारने के लिए तालाब गए थे. जहां तालाब में करंट फैला हुआ था. जैसे ही एक युवक तालाब में पानी के संपर्क में आया तो वैसे ही करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए मामा पहुंचे, लेकिन वे भी करंट की संपर्क में आ गए. वहीं युवक के एक और मामा ने दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन वे भी इसकी चपेट में आ गए. ऐसे में तीनों की मौत हो गई.