बिहार में गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आज शनिवार को दोपहर होते होते पारा 42 डिग्री को पार कर जाएगा. कल शुक्रवार को शेखपुरा का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था. बिहार में कल सबसे अधिक तापमान शेखपुरा का ही था. मौसम विभाग (IMD) ने आज 21 जिलों में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद समेत 21 जिलें शामिल हैं. राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य जिलों के कुछ जगहों पर जैसे दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया एवं सुपौल में लू चलने की संभावना है.
IMD के अनुसार राजधानी पटना में 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं उत्तर पश्चिम बिहार में बारिश की संभावना भी जताई गई है. पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. यहां का तापमान भी लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है.