पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को बिहार के मुंगेर में चुनावी रैली किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. राजद पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि लालटेन के जंगलराज को सबसे ज्यादा मुंगेर ने सहा है. लेकिन नीतीश और भाजपा की सरकार ने बिहार को लालटेन के उस अंधेरे से निकाला है.
‘कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर’
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस आपके लिए बड़ी मुसीबत लाने वाली है. कांग्रेस की आंखे आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस के बेटे ने कहा कि वह देश के हर परिवार की कमाई का सर्वे करेंगे. भ्रष्टाचारी कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर है. अब आप पर विरासत टैक्स लगाएगी. इसका अर्थ है कि आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे. अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो आपकी आधी से ज्यादा संपत्ति हड़प लेगी. आपसे लूटी हुई संपत्ति अपने खास वोट बैंक में बांटेगी. इसी कारण आज पूरा देश चिंतित हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1783811444586488017
‘इंडी गठबंधन का इंडी गठबंधन का’
पीएम ने आगे कहा कि इंडी गठबंधन का मॉडल तुष्टिकरण है, जबकी हमारा मॉडल संतुष्टिकरण का है. उन्होंने कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल कर लिया है. साथ ही ओबीसी को दिए गए 27% आरक्षण में से कटौती कर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया गया. अब यही काम कांग्रेस पूरे देश में करना चाहती है. ये लोग कान खोल कर सुन लें, जब तक मोदी है, तब तक ये SC/ST/OBC का हक छीनकर धर्म के आधार पर बंटवारा नहीं होगा.