बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भतीजी और पॉपुलर एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बंधन में बंध गई हैं. आरती मुंबई में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गए हैं, इन तस्वीरों में आरती और दीपक बहुत अच्छे लग रहे हैं.
इस मौके पर आरती सिंह लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने खूबसूरत ज्वैलरी पहनकर अपने लुक को पूरा किया. इस लहंगे में उनका लुक बिल्कुल देखने लायक था. आरती का ब्राइडल लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है. वहीं दीपक ने कढ़ाई वाले काम वाली सफेद शेरवानी पहनी थी. आरती और दीपक का वेडिंग लुक चर्चा में है. कपल की शादी का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. शादी के इन वायरल फोटोज और वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
शादी के बाद आरती सिंह ने अपने पति दीपक के साथ बहार आ कर मीडिया और पैपराजी को मिठाई बांटी. सभी ने आरती और दीपक को शादी की शुभकामनाएं दी. दोनों बेहद खुश थे और दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए. दोनों की फोटोज वायरल हो रही है.
आरती की शादी में एक्टर्स की महफिल देखने को मिली. इसमें प्रियंका चाहर-अंकित गुप्ता, शेफाली शाह, पारस छाबड़ा, शेफाली जरीवाला, देवोलीना भट्टाचार्जी, हिंदुस्तानी बाऊ, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर समेत कई कलाकार शामिल हुए थे. जिनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. आरती सिंह की शादी में उनके भाई और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह दादा-दादी का फर्ज निभाते नजर आए. इस शादी में आरती सिंह के मामा गोविंदा भी आए थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार