Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज शुक्रवार को बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
लोगों से वोट देने की अपील
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस भी कोने में मैं गया, पूरा देश एक ही बोल रहा है. ‘फिर एकबार…’. मोदी ने सभी मतदाताओं, खासकर युवा वोटर से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने जाएं. मैं जानता हूं गर्मी का समय है लेकिन ऐसी स्थिति में भी देश के लिए वोट देने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन को ना संविधान की परवाह है ना लोकतंत्र की. ये वही लोग है जो बैलेट पेपर के बहाने लोगों का हक छीनते आए हैं. ये बैलेट पेपर और पोलिंग बूथ लूट लेते थे. गरीबों को वोट डालने के लिए बिहार से बाहर नहीं जाने देते थे. दलित-पिछड़ों को दलित-पिछड़ों को निकलने नहीं देते थे. दलित-पिछड़ों को की ताकत देश को मिली है तो ये चाहते है कि कैसे भी करके EVM बंद हो जाए. इसके खिलाफ इन लोगों ने सुप्रीम (SC) कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद SC ने इन्हें गहरा झटका दिया है. कोर्ट ने साफ-साफ कह दिया है कि बैलेट पेपर का पुराना दौर वापस नहीं लौटेगा. पीएम ने लोकतंत्र जिंदाबाद के नारे भी लगवाए. साथ ही बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे के भी नारे लगवाए.