पटना में मसौढ़ी में दर्दनाक हादसा हुआ है. चपौर गांव में गैस सिलेंडर फटने से लगभग 50 लोग झुलस गए हैं. साथ ही लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. घायलों को इलाज के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 10 लोग ऐसे है, जिनकी हालत गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार हादसा खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान हुआ. दमकलकर्मीयों ने घटनास्थल पर आग पर काबू पा पाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि संतलाल पासवान के यहां पर श्राद्ध को लेकर यहां तैयारियां चल रही था, खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे घरों में आग फैल गई. मुखिया सुजीत कुमार ने बताया कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटा और इससे 50 लोग घायल हो गए.