बिहार में लोकसभा चुनाव के 5 सीटों पर दूसरे फेज की वोटिंग आज 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है. मतदान को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. किसी तरह की कोई हिंसा न हो इसके लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. नेपाल की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शहर के कई बूथों पर मतदाताओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लग गई. वहीं पीरपैंती, कहलगांव, बिहपुर जगहों पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
सुबह 11 बजे तक इतने प्रतिशत मतदान
- पूर्णिया में सुबह 11 बजे तक 9.39% मतदान हुए. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में लगे.
- किशनगंज में 11 बजे तक 21.92% मतदान हुए. भू राजस्व व निबंधन मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि इस बार फिर पीएम मोदी की सरकार बनने वाली है. इस सीट पर 2 ईवीएम में खराबी होने के बाद इसे बदला गया. किशनगंज बूथ संख्या 258 में नेशनल हाई स्कूल में मुस्लिम महिलाएं मतदान को लेकर उत्साहित हैं.
- कटिहार में 11 बजे तक 28.95 प्रतिशत वोटिंग हुई. पूर्व सांसद अशफाक करीम ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
- भागलपुर में 19.31% मतदान हुए. सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत कहलगांव विधानसभा के गांव में लोगों ने विकास के मुद्दे को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया है. भागलपुर प्रत्याशी अजित शर्मा की बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी मतदान किया.
- बांका में 11 बजे तक 18% वोट डाला गया. भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने अपने गांव जीतारपुर में मताधिकार का प्रयोग किया और साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील की. बूथ संख्या 192 पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया.