पटना: बिहार में आग का तांडव जारी है. शुक्रवार देर रात दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अंटोर गांव में एक शादी समारोह में सिलेंडर व डीजल के स्टॉक में हुए विस्फोट की से एक ही परिवार के 6 लोगो की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक दरभंगा जिले के अंटोर गांव में गुरुवार मध्य रात्रि में रामचंद्र पासवान के घर में रखे डीजल स्टॉक में सिंलेडर विस्फोट के बाद लगी आग में उनके परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही तीन मवेशियों की भी जान चली गई. शादी समारोह के लिए बनाए शामियाने में आग लग गयी और उसकी चपेट में आधा दर्जन से अधिक लोग आ गए. घटना अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना अंतर्गत अंटोर गांव की है.
दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने शुक्रवार को बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को सभी प्रकार की मदद की जा रही है. इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है. आग की चपेट में आने से तीन मवेशियों की भी मौत हुई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार