बिहार में लोकसभा चुनाव के 5 सीटों पर दूसरे फेज की वोटिंग आज 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है. मतदान को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. किसी तरह की कोई हिंसा न हो इसके लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. नेपाल की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शहर के कई बूथों पर मतदाताओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लग गई. वहीं पीरपैंती, कहलगांव, बिहपुर जगहों पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
बिहार के पूर्णिया में सुबह 9 बजे तक 9.36% मतदान हुए है. किशनगंज में 7.89 प्रतिशत मतदान हुआ. कटिहार में 13.75% मतदान हुए, भागलपुर में 9 प्रतिशत मतदान और बांका में 9.71% मतदान हुए है.