पटना: पटना स्टेशन के पास पाल होटल में आज गुरुवार को भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस के मुताबिक आग में जलकर दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग झुलस गए हैं. घटनास्थल पर एंबुलेंस मौजूद हैं. रेस्क्यू टीम द्वारा लोगों को बाहर निकालते ही उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बिल्डिंग के ऊपर अब भी कई लोगों के फंसे होने की सूचना है. आग से भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दोनों मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है. मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस के साथ-साथ पटना एसडीएम भी मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. एहतियात के तौर पर आस-पास की बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार