लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में राजद उम्मीदवार बीमा भारती के दो पीए को पुलिस ने 10 लाख कैश के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस को बीमा भारती के पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल के पास से नकद मिले हैं. फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस रुपौली थाना लेकर आई है.
बता दें कि पूर्णिया सीट काफी चर्चा में है. यहां से राजद उम्मीदवार बीमा भारती चुनाव लड़ रही हैं, जहां 5 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होना है. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस नेता पप्पू यादव चुनावी मैदान में हैं. वहीं दूसरी ओर जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं.