IIT-JEE मेन्स परीक्षा के नतीजे आज बुधवार को जारी कर दिए गए है. बिहार के प्रथम कुमार ने 100 स्कोर हासिल किेए. इस बार के रिजल्ट ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सबसे ज्यादा 56 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल मिला. पिछली बार 43 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल लाया था. सिर्फ एक छात्रा को ही 100 परसेंटाइल मिला था.
जेईई मेन्स 2024 का परिणाम www.jeemain.nta.ac पर जारी किया गया है. छात्र यहां जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार 100 परसेंटाइल लाने वाले में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और फीमेल केटेगरी सभी वर्ग के कैंडिडेट शामिल हैं. जिसमें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 6 टॉपर, जनरल कैटेगरी में 40 टॉपर, ओबीसी कैटेगरी में 10, जबकि फीमेल कैटेगरी में दो टॉपर शामिल है. इस बार जेईई-मेन के परिणाम में तेलंगाना का दबदबा दिखा है, यहां के 15 छात्रों ने हंड्रेड परसेंटाइल लाए हैं.
बता दें कि IIT-JEE मेन्स परीक्षा कुल 13 भाषाओं मे हुई थी. जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, असमिया, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी, उड़िया और उर्दू शामिल है.