Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप आज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वे आज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से बातचीत के बाद बीजेपी में शामिल होने की सहमति बनी है.
सूत्रों के अनुसार मनीष कश्यप आज गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी लड़ने वाले थे. यहां भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल को चुनौती दे रहे थे.