Lok Sabha Election 2024: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बुधवार को भागलपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए के जदयू उम्मीदवार अजय मंडल को वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन, कांग्रेस के साथ-साथ लालू परिवार को आड़ें हाथ लिया.
जेपी नड्डा ने कहा कि घमंडिया अलायंस दो बातों का गठबंधन है पहले परिवारवाद और दूसरा भ्रष्टाचार. जैसे जम्मू कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, अखिलेश और डिम्पल,लालू, मिसा, तेजस्वी और तेजप्रताप, बंगाल में ममता और अभिषेक, राहुल, सोनिया प्रियंका गांधी परिवारवाद की पार्टी में शामिल हैं. कांग्रेस ने कोयला घोटाला, 2 जी घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, अलकतरा घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड का घोटाला किया. अखिलेश यादव ने लैपटॉप और अनाज का घोटाला किया. कविता अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला किया.
जेपी नड्डा ने पीएम की उपलब्धियों को भी गिनवाए. 2027 में भारत अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर हासिल कर लेगा. आज मूर्ति और खिलौने का एक्सपोर्ट 3 गुना बढ़ गया है. जेपी नड्डा ने कहा कि भागलपुर को स्मार्ट सिटी में जोड़ा गया था. आज बिहार में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है. बिहार में कुल 29 रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे जिसमें से 5 भागलपुर के हैं.