Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया में राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीमा भारती की जीत का दावा किया है. इसी दौरान NDA पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूर्णिया लोकसभा की जनता ने डबल इंजन की सरकार को बहुत मौका दे दिया लेकिन पूर्णिया में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, ”महागठबंधन ने अति पिछड़ा समाज की बहन बीमा भारती को पूर्णिया से अपना कैंडिडेट बनाया है और पूर्णिया सीट पर हमलोग NDA को हराएंगे और जीत हासिल करेंगे. सीमांचल में मुसलमान भाइयों के बाद अति पिछड़ा समाज की आबादी सबसे अधिक है. पूर्णिया में करीब 3 लाख की आबादी अति पिछड़ों की है जो पूरी तरह आरजेडी और बीमा भारती के पक्ष में गोलबंद हो चुके हैं.”
तेजस्वी ने कहा कि पूर्णिया में NDA के सांसद हैं. अधिकतर विधानसभा सीटों पर भी NDA का कब्जा हैं. केंद्र में भी उन्हीं की ही सरकार है, राज्य में भी उनकी सरकार है, लेकिन पूर्णिया को क्या मिला? देश में NDA की सरकार 10 वर्ष से है और राज्य में 7 वर्ष से, पूर्णिया में 15 वर्ष से सांसद है, लेकिन उन्होंने क्या किया?
तेजस्वी यादव ने कहा कि “पूर्णिया के सांसद को तो यहां के लोग पहचानते तक नहीं हैं.तो ये हकीकत है और इस बार पूर्णिया की अवाम इस बात को पूछ रही है कि भाई 15 वर्ष 17 वर्ष दे दिए आपको, अभी तक स्टार्टर भी नहीं आया. जो पीएम कहते हैं स्टार्टर,सोचो! स्टार्टर आने में 15-17 वर्ष लगते हैं तो मेन कोर्स आने में 100 वर्ष लग जाएंगे.”