बिहार में लोकसभा चुनाव के 5 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना हैं. जिसमें से किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल हैं. भागलपुर लोकसभा सीट हर चुनाव में चर्चा में बनी रहती है. भागलपुर सीट बिहार की हॉट सीटों में से एक है. यहां से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद से लेकर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जीत दर्ज कर चुके हैं. पिछली चुनाव में यहां से जनता दल (यूनाइटेड) के अजय कुमार मंडल ने राजद के शैलेश कुमार को हराकर जीत दर्ज की थी. उन्होंने 2024 के चुनाव में जदयू ने अजय कुमार मंडल को फिर से टिकट दिया है, कांग्रेस ने अजीत शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने इस सीट पर कुल 6 बार जीत दर्ज की है, जिसमें से आजादी के बाद लगातार 4 बार कांग्रेस के सांसद बने. वहीं तो आइए यहां का पिछला इतिहास और चुनावी समीकरण पर नजर डालते हैं…
कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था भागलपुर
1952 में पहले लोकसभा चुनाव तक भागलपुर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था. 1957 में भागलपुर स्वतंत्र रूप से लोकसभा क्षेत्र बना. तब से लेकर अब तक यहां कुल 17 बार लोकसभा चुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस पार्टी ने 6 बार जीत हासिल की. पहली बार 1957 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बनारसी प्रसाद झुनझुनवाला सांसद बने. फिर लगातार तीन बार के चुनाव में कांग्रेस के भागवत झा आजाद सांसद रहे. भागवत झा 14 फरवरी 1988 से 10 मार्च 1989 तक बिहार के सीएम रहे. 1989 में हुए भागलपुर दंगे के बाद कांग्रेस को एक बार भी जीत नहीं मिली. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने अजीत शर्मा को टिकट दिया है.
1998 में पहली बार खिला था कमल
1998 के लोकसभा चुनाव में पहली बार भाजपा का कमल खिला था. भाजपा से प्रभाष चंद्र तिवारी ने जीत दर्ज की. इसके बाद 2004 में बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार मोदी सांसद बने. फिर 2006 में भाजपा प्रत्याशी सैयद शाहनवाज हुसैन को सफलता मिली. लोकसभा चुनाव 2009 में एक बार फिर सैयद शाहनवाज हुसैन पर जनता ने भरोसा जताया. इसके बाद से अब तक एक बार भी बीजेपी को सफलता हाथ नहीं लगी.
2014 के चुनाव में भागलपुर से कुल 9 उम्मीदवार खड़े हुए थे. जिसमें से जदयू से अजय कुमार मंडल, बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद आशिक इब्राहिमी, राजद से शैलेश कुमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट से दीपक कुमार, आप से सत्येंद्र कुमार और भाजपा से सुशील कुमार उम्मीदवार थे. जनता ने जदयू के अजय कुमार मंडल पर अपना भरोसा दिखाया.
भागलपुर में जातीय समीकरण
भागलपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें से भागलपुर, गोपालपुर, बिहपुर, पीरपैंती, सुल्तानगंज, नाथनगर और कहलगांव शामिल है. 2021 जनगणना के आंकड़ों के अनुसार भागलपुर की जनसंख्या 30.38 लाख थी. जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 19,26,396 है. पुरुष मतदाता 10,19,774, महिला वोटर्स 9,06,510 हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 112 हैं. बता दें कि जातीय समीकरण चुनाव में अहम भूमिका निभाता है.
वहीं, मुस्लिम और यादव की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां मुस्लिम की संख्या लगभग 3.50 लाख और यादव की संख्या 3 लाख हैं. वहीं, गंगोता दो लाख हैं. यहां यादव-मुस्लिम के साथ-साथ गंगोता समाज के लोगों का दबदबा है. वर्तमान में यहां से जदयू के सांसद अजय मंडल गंगोता जाति से हैं. इससे पहले 2014 चुनाव में शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने जीत दर्ज की थी, वे भी जाति से हैं.
कौन और कब रहे सांसद?
लोकसभा चुनाव | सासंद | पार्टी |
---|---|---|
1957 | बनारसी प्रसाद झुनझुनवाला | कांग्रेस |
1962 | भागवत झा आजाद | कांग्रेस |
1967 | भागवत झा आजाद | कांग्रेस |
1971 | भागवत झा आज़ाद | कांग्रेस |
1977 | रामजी सिंह | जनता पार्टी |
1980 | भागवत झा आज़ाद | कांग्रेस |
1984 | भागवत झा आज़ाद | कांग्रेस |
1989 | चुनचुन प्रसाद यादव | जनता दल |
Tags: bhagalpurBhagalpur Lok Sabha SeatBJPCongressJDULok Sabha ElectionLok Sabha Election 2024
|