फारबिसगंज: अररिया लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप कुमार सिंह लोकसभा के 96 प्रतिशत सत्रों में हाजिर रहे. उन्होंने 5 साल के दौरान लोकसभा के 34 डिबेट्स में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर 286 सवाल पूछे. जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्होंने कोई भी प्राइवेट मेंबर बिल पेश नहीं किया.
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बिहार में वर्तमान में जारी रेलवे प्रोजेक्ट, बिहार के प्रवासी मजदूरों को हुनर सिखाने, अररिया के फारबिसगंज में एयरपोर्ट का निर्माण, बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने, अररिया में नये एयरपोर्ट का निर्माण, बिहार में नये ट्रेनों का परिचालन और ओबीसी छात्रों के लिये प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप से संबंधित सवाल पूछे और सांसद ने बाल श्रमिक, बढ़ती बेरोज़गारी, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत, फास्ट ट्रैक कोर्ट्स, खदानों में हुए हादसे, मनरेगा में सुधार, इंटरनेट कंपनियों के रेगुलेशन, महानगरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर भी लोकसभा में सवाल उठाए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार