बिहार के बांका में गर्मी कहर ढा रही है. मंगलवार को बाराहाट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक मध्य विद्यालय बढ़ौना के सहायक शिक्षक सिलधर यादव अपने साइकिल से मिर्जापुर गांव से विद्यालय पहुंचे थे, जहां गर्मी के कारण उन्होंने कुछ देर बाद कुर्सी पर बैठकर की. इसी दौरान उनकी अचानक सांसे तेज हुई और थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध पंडित ने बताया गया कि बच्चों ने उन्हें पानी भी दिया था. जिसके बावजूद कुछ देर के बाद उनकी शरीर शांत पड़ गई. जांच करने के बाद पता चला कि शिक्षक की मौत हो चुकी है.
शिक्षक के परिजनों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “लगातार एक सप्ताह से भीषण गर्मी और लू चल रही है. इसके बावजूद विद्यालय में छुट्टी नहीं दी जा रही है. लू लगने की वजह से ही उनकी मौत हुई है. मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार है.”
बता दें कि बिहार में बढती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 24-26 अप्रैल के लिए हॉट डे और लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 27 अप्रैल तक राज्य में लू को लेकर ऑरेंज जारी रहेगी.