पूर्वी चंपारण: शिवहर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी रीतू जायसवाल के चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को दो राजद नेताओं के समर्थको में नोकझोंक के बाद मारपीट हो गई है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोगो को चोट पहुंची है. घटना पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार नोकझोंक की शुरूआत शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया गांव से हुई, जो चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव के सरकारी गोदाम के समीप मारपीट में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठियां चलायी गयी. इस घटना में दोनो पक्षो के भेड़ियाही गांव निवासी भगवान यादव चिरैया बाजार निवासी बब्लू गुप्ता मदिलवां गांव निवासी जीतेन्द्र कुमार, विकास कुमार, मोहद्दीपुर निवासी उमेश कुमार को चोटे पहुंची है, जिनका इलाज चल रहा है.
राजद प्रत्याशी रीतू जायसवाल क्षेत्र भ्रमण कर रही थी. इसी दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव व चिरैया विधानसभा से पूर्व राजद प्रत्याशी अच्छेलाल यादव के समर्थक लोस प्रत्याशी की जगह अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाने लगे जिसके दोनो पक्षो में वाद विवाद हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गया.
घटना को लेकर राजद नेता अच्छेलाल प्रसाद यादव व पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि मामूली विवाद हुआ है. सब शांत करा लिया गया है. वहीं चिरैया थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर कारवाई होगी.
शिवहर से राजद प्रत्याशी रीतू जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण कर रही थी, इसी दौरान कुछ लोग उलझ गये।ये कौन लोग है मैं नहीं जानती.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार