Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज मंगलवार को पटना साहिब की सीट से अपने उम्मीदवार की नाम की घोषणा कर दी है. अधिसूचना के अनुसार पटना साहिब सीट से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को टिकट दे दिया है. इस सीट पर अंशुल का काबला एनडीए के ओर से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद से होगा. अंतिम चरण में पटना साहिब सीट का मतदान एक जून को होना है.
बिहार में कांग्रेस की 9 सीटों पर उम्मीदवार हैं. जिसमें से किशनगंज से मो जावेद, कटिहार से तारिक अनवर, भागलपुर से अजित शर्मा, पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर सुरक्षित से सन्नी हजारी और सासाराम सुरक्षित से मनोज कुमार शामिल हैं.
बता दें कि अंशुल अभिजीत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं. अंशुल की मां मीरा कुमार कांग्रेस सरकार में लोकसभा की स्पीकर भी रह चुकी हैं.