पटना: समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने आज मंगलवार को नामांकन दाखिल किया.
इस अवसर पर पटेल मैदान में आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, लोजपा आर सुप्रीमो चिराग पासवान, मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, जीतनराम मांझी समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे.
नामांकन के बाद नित्यानन्द राय ने कहा कि पूरे देश मे मोदी लहर चल रही है. उनके दस साल के काम को देखते हुए जनता इस बार देश मे 400 पार और बिहार की सभी 40 सीट पर विजय पताका फहराने जा रहे है. बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर जिले की दोनो सीट उजियारपुर और समस्तीपुर से एनडीए उम्मीदवार की जीत निश्चित है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार