Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के 5 सीटों पर दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर आप इंडी की बीमा भारती को नहीं चुन रहे हो तो आप एनडीए को चुन लो. अब इसपर निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव के बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को सोचना चाहिए. कांग्रेस के सम्मान में आंच आएगी. मैंने तो कई बार कहने की कोशिश की कि आप (तेजस्वी) हल्की बातें करते हैं. राहुल गांधी हर तरह की पीड़ा के बावजूद सबका स्वागत करते हैं. सबको साथ लेकर चलने पर विश्वास करते हैं क्योंकि उनका लक्ष्य संविधान बचाने का मतलब देश को बचाने का है. कुछ का लक्ष्य कुर्सी है. उनका लक्ष्य देश, संविधान नहीं है. जितनी भी सभा हुई एक बार भी भाजपा के बारे में नहीं बोले.
पप्पू यादव ने आगे कहा, “हम तो चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो. सिवान को छोड़कर हम हर जगह जाएंगे. जो लोग इतनी जल्दी आपा खो देते हैं , उन्हें अपने पिता लालू यादव से सीखना चाहिए. लालू जी में कितना धैर्य था सीखना चाहिए. वो (तेजस्वी यादव) राजा हैं हम रंक हैं. राजा के बारे में बड़ी मुंह छोटी बात हमें नहीं करनी. उनका मुख्य कानून है. उन्हें लगता है कि जनता मूर्ख है. वो जो बोल देंगे वही सही है.”
तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “एकजुट रहना है. किसी को धोखे में नहीं आना है. यह कोई एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है. यहां दो धारा है या तो एनडीए या इंडिया की लड़ाई है. आप लोग इंडिया को चुनो, अगर इंडिया की बीमा भारती को नहीं चुनते हो तो आप एनडीए को चुन रहे हो.”