नवादा: नवादा नगर के सोनार पट्टी रोड में सोमवार की रात स्कॉर्पियो में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. स्कॉर्पियो के चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई. बाद में फायर ब्रिगेड के दस्ते ने आकर आग पर काबू पाया. तब तक स्कॉर्पियो जलकर राख हो चुकी थी.
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व मंत्री संजीत कुमार ने बताया कि यह स्कॉर्पियो उनके भांजे के नाम से थी, जिस पर वे कुछ रिश्तेदारों को स्टेशन ट्रेन में बिठाने आए थे. जब लौट रहे थे तब अचानक एयर कंडीशन से धुएं निकलने लगे. जब बाहर निकले तो स्कॉर्पियो में आग जल रही थी. इसी बीच फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. तब फायर ब्रिगेड के दस्ते ने आकर आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी. इलाके में यातायात विवादित हो गई थी जिसे पुलिस ने देर रात ठीक कराया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार